Evin Lewis picks his all-time T20I playing XI, MS Dhoni to lead the side (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने अपनी ऑल टाइम टी-20 इलेवन की घोषणा की है और उन्होंने इस टीम के कप्तान के तौर पर भारत के पूर्व दिग्गज महारथी महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। लुईस ने अपनी ये टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ एक खास बातचीत के दौरान चुनी है।
लुईस ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज एविन लुईस को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है तो वही चौथे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार दिग्गज एबी डी विलियर्स को जगह दी है।
इस प्लेइंग इलेवन में 5वें स्थान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को जगह दी है। भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी इस टीम में छठे स्थान पर है।