X close
X close

VIDEO: एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 XI, भारत के 4 खिलाड़ी हैं शामिल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने अपनी ऑल टाइम टी-20 इलेवन की घोषणा की है और उन्होंने इस टीम के कप्तान के तौर पर भारत के पूर्व दिग्गज महारथी महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। लुईस ने अपनी

Shubham Shah
By Shubham Shah October 29, 2021 • 13:28 PM

वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने अपनी ऑल टाइम टी-20 इलेवन की घोषणा की है और उन्होंने इस टीम के कप्तान के तौर पर भारत के पूर्व दिग्गज महारथी महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। लुईस ने अपनी ये टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ एक खास बातचीत के दौरान चुनी है।

लुईस ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज एविन लुईस को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है तो वही चौथे नंबर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार दिग्गज एबी डी विलियर्स को जगह दी है।

Trending


इस प्लेइंग इलेवन में 5वें स्थान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को जगह दी है। भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी इस टीम में छठे स्थान पर है।

एविन लुईस ने कीरोन पोलार्ड के रूप में ऑलराउंडर के अलावा रवींद्र जडेजा और आंद्रे रसेल को भी जगह दी है। टीम में गेंदबाजों की बात करे तो अफगानिस्तान के राशिद खान एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर है। तेज गेंदबाजों में इस टीम में जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क का नाम शामिल है।

एविन लुईस द्वारा चुनी गई ऑल टाइम टी-20 इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क