हार्दिक पांड्या पर भड़के फैंस, कहा- 'इसको ऑलराउंडर क्यों गिन रहे हैं'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है लेकिन इस मैच में भी हार्दिक पांड्या बॉलिंग करना तो दूर, मैदान में ही नहीं नज़र आए। पांड्या का बॉलिंग ना करना फैंस
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है लेकिन इस मैच में भी हार्दिक पांड्या बॉलिंग करना तो दूर, मैदान में ही नहीं नज़र आए। पांड्या का बॉलिंग ना करना फैंस को काफी खटक रहा है और यही कारण है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
हार्दिक को आईपीएल 2021 में भी बॉलिंग करते हुए नहीं देखा गया था और अब दोनों प्रैक्टिस मैचों में भी उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की है जो कि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि पांड्या अगर बॉलिंग नहीं कर रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी नहीं रखना चाहिए।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो अभी तक बॉलिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन आने वाले मुकाबलों में उन्हें बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है। रोहित के इस बयान के बावजूद पांड्या की ट्रोलिंग नहीं रूक रही है। कई फैंस तो उन पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं कि आखिरकार उन्हें ऑलराउंडर क्यों माना जा रहा है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
@BCCI @imVkohli bowling in warm up match is it coz @hardikpandya7 not gonno bowl? Thn why is he considered as an all-rounder option for team we should rather hav a specialized bowler instead who can bat a bit as batting of panda is also out of form since injury it's World up...
— Ruchit shah (@Shahruchit22) October 20, 2021
Aj to virat ne bhi bowling kar li
— SURBHI SHARMA (@Imsurbhis) October 20, 2021
Hardik Pandya when??
@imVkohli the way he bowled today Hardik Pandya must be shivering.#HardikPandya #ViratKohli pic.twitter.com/SmIkUi6jzt
— THAKUR ( FAN OF SACHIN TENDULKAR) (@loyalSachfan) October 20, 2021
Waiting for Hardik Pandya the bowler: #IndvAus #T20WorldCup pic.twitter.com/gu8GwSfesU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 20, 2021