आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है लेकिन इस मैच में भी हार्दिक पांड्या बॉलिंग करना तो दूर, मैदान में ही नहीं नज़र आए। पांड्या का बॉलिंग ना करना फैंस को काफी खटक रहा है और यही कारण है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
हार्दिक को आईपीएल 2021 में भी बॉलिंग करते हुए नहीं देखा गया था और अब दोनों प्रैक्टिस मैचों में भी उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की है जो कि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि पांड्या अगर बॉलिंग नहीं कर रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी नहीं रखना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो अभी तक बॉलिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन आने वाले मुकाबलों में उन्हें बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है। रोहित के इस बयान के बावजूद पांड्या की ट्रोलिंग नहीं रूक रही है। कई फैंस तो उन पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं कि आखिरकार उन्हें ऑलराउंडर क्यों माना जा रहा है।