भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की लोकप्रियता जितनी अपने देश में है उतनी ही विदेश में भी है। फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं इसका एक और उदाहरण पाकिस्तान से सामने आया है जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के बाद स्टेडियम के बाहर कोहली के नाम के नारे लगाए गए।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल खेला गया जिसे कीवी टीम ने आसानी से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच के बाद कराची के नेशनल स्टेडियम के बाहर से एक वीडियो सामने आया जहां एक फैन 'विराट कोहली जिंदाबाद' के नारे लगाता हुआ दिखाई दिया। स्टेडियम के बाहर कई फैंस एक रिपोर्टर से बात कर रहे थे, उनमें से कुछ कोहली का नाम आने पर उत्साहित हो गए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
KOHLI KOHLI chants outside Karachi stadium after #PAKvNZ
— HARSH (@harsh_dean) February 14, 2025
game
A man even said Virat Kohli zindabad in Pakistan
Truly face of world Cricket.#ViratKohli pic.twitter.com/n7oCtMRqyc
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान (10), बाबर आजम (29) औऱ सऊद शकील (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान औऱ सलमान आगा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रिजवान ने 76 गेंदों में 46 रन औऱ सलमान आगा ने 65 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।