आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है लेकिन इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना नाम नहीं दिया है जिसका मतलब ये है कि वो अब दोबारा आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल का नाम भी है।
मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें 312 अनकैप्ड और 270 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने आगामी नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया है और यही कारण है कि फैंस में मायूसी छाई हुई है।
गेल का ऑक्शन में नाम ना देने का मतलब ये है कि वो अब दोबारा आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने बहुत पहले ही कह दिया था कि वो अब आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे जिसके बाद अब फैंस का मानना है कि आईपीएल के सुनहरे दौर का खात्मा हो चुका है।