आईपीएल 2022 में अपने पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री की है। इस टीम ने सोशल मीडिया पर अभी से टीम का बज्ज़ बना दिया है और इस टीम का नाम क्या होगा अब ये भी फैंस तय करेंगे।
लखनऊ की टीम ने हाल ही में अपने कोचिंग स्टाफ में एंडी फ्लावर (मुख्य कोच) और गौतम गंभीर (मेंटर) जैसे दिग्गजों को शामिल किया है और बहुत जल्द ही ये टीम पहली मेगा आईपीएल नीलामी में जाने से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने ला सकती है। ये देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ नीलामी में किन खिलाड़ियों के पीछे जाती है।
ये तो बाद की बात है लेकिन सबसे पहले फैंस ये जानना चाहते हैंं कि इस टीम का नाम क्या होगा और इसीलिए सोशल मीडिया पर टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी फैंस से लखनऊ टीम का नाम चुनने की अपील कर रहे हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को ट्विटर पर गौतम गंभीर का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो फैंस को टीम का नाम चुनने के लिए कह रहे हैं।