अफगानिस्तान ने शुक्रवार (14 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर लिया। वहीं अफगानिस्तान की जीत से साथ न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो फज़लहक फारूकी रहे जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
फारूकी को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच में अपनी गेंदबाजी के बाद फारूकी अपने इंटरव्यू की वजह से भी सुर्खियों में आ गए। दरअसल, जब वो पोस्ट मैच इंटरव्यू दे रहे थे तभी राशिद खान उन्हें पीछे से परेशान कर रहे थे और तभी उन्होंने चलते इंटरव्यू में ही राशिद खान को 'शटअप' कह दिया।
एक पल के लिए इयान बिशप को लगा कि कहीं फारूकी ने उन्हें तो शटअप नहीं बोला इसलिए उन्होंने कंफर्म करते हुए फारूकी से पूछ भी लिया और तब फारूकी ने बताया कि उन्होंने राशिद खान को चुप रहने के लिए बोला है क्योंकि वो उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे थे। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।