IND vs WI: शिमरोन हेटमायर ने भारत के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक,तोड़ा महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। शिमरोन हेटमायर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मैच में भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में
21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। शिमरोन हेटमायर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मैच में भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान परर 322 रन बनाए।
हेटमायर ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमायर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए,सउन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज तीन शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। विव रिचर्ड्स ने 16 वनडे पारियों में अपने 3 शतक पूरे किए थे।
Fewest inns to make 3 ODI 100s for the Windies...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 21, 2018
13 - Shimron Hetmyer
16 - Viv Richards
27 - Gordon Greenidge
41 - Phil Simmons
45 - Brian Lara#IndvWI#IndvsWI
अगर बात की जाए वनडे क्रिकेट में सबते तेज 3 शतक मारने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में तो हेटमायर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
Fewest inngs to three ODI 100s:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 21, 2018
08 Imam-ul-Haq
09 D Amiss/ K Pietersen
11 Mohammad Shahzad
13 S HETMEYER *
15 Quinton de Kock
Previous fastest for WI: V Richards (16 inngs)#INDvWI