Dishant Yagnik (BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक जो कुछ हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वह अब ठीक होकर यूएई में टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। 14 दिन आइसोलेशन में गुजारने के बाद याज्ञनिक को दोनों टेस्ट निगेटिव आई। जिसके बाद वह यूएई के लिए रवाना हुए हैं।
कोरोना को लेकर बीसीसीआई द्वारी बनाए गए प्रोटोकॉल के अनुसार याज्ञनिक को पॉजिटिव होने के बाद दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहना था और टीम से दोबारा जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट निगेटिव आना और फिटनेस टेस्ट पास करना था।
यूएई पहुंचने के बाद याज्ञनिक का एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा, इसके बाद होटल में 6 दिन के क्वारंटाइन के दौरान भी उनके तीन टेस्ट किए जाएंगे। सभी टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम से जुड़ने की इजाजत मिलेगी।