त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शुक्रवार (भारतीय समय के अनुसार) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल0 के मुकाबले में जमैका तलावास को 7 विकेट सें रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम ने 11 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली।
इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया जो सीपीएल के अब तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का एक ओपनर 0 पर आउट हुआ और दूसरे ओपनर ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
चैडविक वॉल्टन (जमैका) और लेंडल सिमंस (नाइट राइडर्स) अपना खाता नहीं खोल पाए और 0 पर आउट हो गए। वहीं ग्लेन फिलिप्स (जमैका) ने 42 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन और सुनील नारायण ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की धमाकेदार पारी खेली।