Wriddhiman Saha (© IANS)
कोलकाता, 23 मार्च (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कंधे की चोट के कारण लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है।
लक्ष्मण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "साहा को वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। सैयद मुश्ताक अली में कुछ अच्छे प्रदर्शनों की वजह से वह अभ्यास मैचों में अच्छे लय में दिखाई दिए हैं।"
साहा ने पिछले सीजन क्वालीफायर-2 में टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी की थी।