इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर दिल जीत लिया, लेकिन असली मजा तब आया जब ICC ने टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का ऐलान किया। इसमें हमारे इंडिया के 5 धाकड़ खिलाड़ियों ने अपनी जगह बना ली है। जी हां, ICC की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में चुना गया है।
अब बात करते हैं थोड़ी डीटेल में। सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। रचिन ने दो शतक ठोक दिए, और 263 रन बनाए। उसके साथ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान भी ओपनर के तौर पर टीम में हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। मतलब पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे अफगानिस्तान ने भी खूब नाम कमाया।
अब आते हैं हमारे सुपरस्टार विराट कोहली पर। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक ठोका और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए। इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर, जिनके बल्ले से 243 रन निकले। वहीं हमारे भरोसेमंद केएल राहुल ने भी फिनिशर की भूमिका में गजब की पारी खेली। उनका एवरेज रहा 140। सेमीफाइनल और फाइनल में नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।