पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम को जीत के गुण सिखाएंगे इमरान खान
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट में अब भी बहुत बड़ा स्थान रखते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट
करांची/नई दिल्ली, 16 जनवरी (CRICKETNMORE) । क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट में अब भी बहुत बड़ा स्थान रखते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वर्ल्ड कप 2015 के लिये चुनी गयी टीम के साथ बात करके उन्हें जीत के गुण सिखायें।
पीसीबी ने कहा कि टीम के न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले उनकी इमरान से मुलाकात करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पीसीबी के अनुसार,‘‘हम चाहते हैं कि इमरान खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बितायें और उन्हें गुण सिखायें तथा 1992 की प्रतियोगिता के अनुभव उनके साथ बांटें। खिलाड़ी उनका बहुत अधिक सम्मान करते हैं और वह निश्चित रूप से खिलाड़ियों को जीत के कुछ गुण सिखा सकते हैं। ’’
Trending
गौरतलब है कि इमरान तब कप्तान थे जब पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में 1992 में खेले गये वर्ल्ड कप में खिताब जीता था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द