पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों एक खास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो टेस्ला कार चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित काली टी-शर्ट और टोपी पहने हुए अपनी सीट बेल्ट बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। इस टेस्ला कार की एक और खास बात उसकी नंबर प्लेट है, जो रोहित शर्मा के बच्चों की जन्मतिथि से जुड़ी है।
उनकी बेटी समायरा का जन्म 30 दिसंबर को और बेटे अहान का जन्म 15 नवंबर को हुआ था। रोहित ने इन तारीखों के आधार पर कार की पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट बनवाई है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है। यही नंबर प्लेट रोहित की हाल ही में खरीदी गई लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार पर भी देखी गई, जिसका रंग बेहद खास नारंगी (अरांशियो आर्गोस) है।
उनके पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ और एक पुरानी नीली लेम्बोर्गिनी जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं। 7 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान रोहित शर्मा को क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान रोहित ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के निराशाजनक फाइनल से लेकर 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत तक के सफर पर अपने विचार भी साझा किए।
Rohit Sharma has bought a new Tesla electric car, and just like his previous car, he has chosen its number based on his children’s birth dates.
— (@rushiii_12) October 7, 2025
3015 pic.twitter.com/TqBAIA4RKq