'हैप्पी बर्थडे जवागल श्रीनाथ', वो गेंदबाज जिसे रिटायर होने के बाद वर्ल्ड कप के लिए बुलाया गया
Javagal Srinath Birthday: भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) आज यानी 31 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Javagal Srinath Birthday: भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) आज यानी 31 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 31 अगस्त 1969 में मैसूर, कर्नाटक में जन्में इस बेजोड़ क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से भारत को कई मैच जितवाए थे। जवागल श्रीनाथ से जुड़ी एक बात जिसे बेहद कम लोग जानते हैं वह यह है कि इस खिलाड़ी को रिटायर होने के बाद वर्ल्ड कप के लिए बुलाया गया था।
श्रीनाथ जब अपने करियर के आख़िरी हिस्से में थे तब उन्होंने वन डे मैचों में लेग कटर और स्लोवर गेंदें फेंकना शुरू कर दी थी। श्रीनाथ टीम के लिए कितने कारगार साबित हो सकते हैं यह बात सौरव गांगुली से ज्यादा बेहतर कोई नहीं जानता है। यही वजह है कि 2002 में श्रीनाथ के क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर देने के बावजूद गांगुली ने उन्हें 2003 वर्ल्ड कप टीम के लिए बुलाया था।
Trending
श्रीनाथ ने 2003 वर्ल्ड कप खेला और अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल श्रीनाथ का फेयरवेल मैच था। जवागल श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर में कुल 229 मैच खेले जिसमें उनके नाम 315 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 236 विकेट लिए हैं।
One of the finest fast bowlers India has ever produced
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 31, 2021
Happy Birthday, Javagal Srinath
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #happybirthday #javagalsrinathpic.twitter.com/nTUMQDKSDX
बता दें कि जवागल श्रीनाथ के नाम बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जवागल श्रीनाथ साल 1992, 1996,1999 और साल 2003 में हुए 50-50 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा जवागल श्रीनाथ भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 44 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।