Advertisement

'विराट कोहली से ये मत कहो 'अरे सुनो, तुम्हें जिम्बाब्वे सीरीज के लिए लौटना होगा नहीं तो...'

लगभग तीन सालों से विराट कोहली ने किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक नहीं बनाया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेलना है उसके लिए विराट का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Cricket Image for Former India Wicketkeeper Saba Karim On Virat Kohli
Cricket Image for Former India Wicketkeeper Saba Karim On Virat Kohli (Virat Kohli (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 28, 2022 • 05:32 PM

विराट कोहली ने लगभग तीन सालों तक किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक नहीं बनाया है। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर और सिलेक्टर रह चुके सबा करीम का मानना ​​​​है कि ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप में भारत की सफलता के लिए आउट-ऑफ-फॉर्म विराट कोहली अभी भी महत्वपूर्ण हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 28, 2022 • 05:32 PM

सबा करीम ने स्पोर्ट्स ओवर द टॉप शो पर बोलते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को यह पता लगाना होगा कि विराट कोहली भारत की टी 20 विश्व कप टीम के लिए आवश्यक हैं या नहीं। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि विराट कोहली टीम की सफलता के लिए आवश्यक है। तब मैं विराट कोहली के शानदार फॉर्म में वापस आने के लिए एक रास्ता तैयार करूंगा।'

Trending

सबा करीम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यही वह समय है जब चयनकर्ता या कप्तान या राहुल द्रविड़ विराट के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे और फिर इसे आगे बढ़ाए। मैं विराट कोहली पर किसी भी तरह से कुछ थोपना नहीं चाहूंगा कि, 'अरे सुनो, तुम्हें वापस आकर यह जिम्बाब्वे सीरीज खेलनी होगी नहीं तो हम आपको वर्ल्ड कप टी20 के लिए नहीं चुनेंगे।'

यह भी पढ़ें: 

जब विराट कोहली 24 साल के थे, तब कहा था-'वनडे में मैं सचिन पाजी को पकड़ लूंगा'

सबा करीम ने कहा, 'इसलिए, मुझे लगता है कि एक बार जब आप यह तय कर लेते हैं कि वो टीम की सफलता के लिए आवश्यक खिलाड़ी है, तो मैं उनके पास जाकर ये कहूंगा कि ठीक है, यह आपको तय करना है कि आप वापस आकर जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना चाहते हैं या आप एक लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं और एशिया कप टी 20 के लिए वापस आना चाहते हैं।'

Advertisement

Advertisement