विराट कोहली ने लगभग तीन सालों तक किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक नहीं बनाया है। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर और सिलेक्टर रह चुके सबा करीम का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप में भारत की सफलता के लिए आउट-ऑफ-फॉर्म विराट कोहली अभी भी महत्वपूर्ण हैं।
सबा करीम ने स्पोर्ट्स ओवर द टॉप शो पर बोलते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को यह पता लगाना होगा कि विराट कोहली भारत की टी 20 विश्व कप टीम के लिए आवश्यक हैं या नहीं। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि विराट कोहली टीम की सफलता के लिए आवश्यक है। तब मैं विराट कोहली के शानदार फॉर्म में वापस आने के लिए एक रास्ता तैयार करूंगा।'
सबा करीम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यही वह समय है जब चयनकर्ता या कप्तान या राहुल द्रविड़ विराट के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे और फिर इसे आगे बढ़ाए। मैं विराट कोहली पर किसी भी तरह से कुछ थोपना नहीं चाहूंगा कि, 'अरे सुनो, तुम्हें वापस आकर यह जिम्बाब्वे सीरीज खेलनी होगी नहीं तो हम आपको वर्ल्ड कप टी20 के लिए नहीं चुनेंगे।'