भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला कल यानि 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। एकतरफ कई फैंस इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, तो दिग्गजों का मानना है कि खेल और राजनीति को दूर रखना चाहिए और भारत को ये मैच खेलते हुए पाकिस्तान को हरान चाहिए।
वहीं, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज अतुल वासन के एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भी, भारत की मौजूदा टीम इतनी मज़बूत है कि एक "बी टीम" भी पाकिस्तान को आराम से हरा सकती है। भारतीय टीम ने इस प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा है और अपने पिछले 21 मैचों में से 18 में जीत हासिल की है।
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने सीएनएन 18 से बात करते हुए पाकिस्तान को एक 'कमज़ोर' टीम बताया और कहा, "भारत की 'बी' टीम भी इस पाकिस्तानी टीम को हरा देगी क्योंकि अब हालात बदल गए हैं। जब हम 90 के दशक में खेलते थे, तब वो बहुत अच्छी टीम हुआ करते थे। अब उनकी जगह कोई और टीम नहीं ले सकती।"