भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बेशक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन इसके बावजूद वो आए दिन किसी ना किसी कारण से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। एक बार फिर से वीरू लाइमलाइट में हैं लेकिन इस बार वजह काफी मज़ेदार है।
वीरू को अक्सर कई क्रिकेटर्स की टांग खींचते हुए देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने किसी और की नहीं बल्कि अपनी ही पत्नी आरती सहवाग की चुटकी लेने की कोशिश की है। वीरू ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन इतना मज़ेदार दिया कि आरती सहवाग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
वीरू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और पत्नी आरती की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'खामोशी औरत का ज़ेवर है और वो इसे सोते वक्त ही पहनती है।' सहवाग का ये पोस्ट देखकर आरती ने भी कमेंट में मजे़दार इमोज़ी शेयर किए।