ललित मोदी का नाम रह रहकर क्रिकेट के गलियारे में आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बना ही रहता है। ललित मोदी IPL चेयरमैन रह चुके हैं जिन्हें साल 2010 में BCCI ने सस्पेंड कर दिया था। इस बीच ललित मोदी का जिन्न फिर से प्रकट हो गया है और उसने BCCI पर केस ठोकने की धमकी दे डाली है। दरअसल, IPL मीडिया राइट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने ललित मोदी को क्लीन चिट दे दी है। ललित मोदी ने कोर्ट के इस फैसले पर बयान देते हुए इसे सत्य की जीत बताई है।
BCCI और ललित मोदी के बीच 13 सालों से लड़ाई चली आ रही है। साल 2009 में BCCI ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडिया के साथ IPL के मीडिया राइट्स की डील रद्द कर दी थी उस वक्त आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ही थे। इसके अलावा अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाकर बीसीसीआई ने 2013 में उनपर लाइफटाइम बैन भी लगा दिया था।
BCCI ने ललित मोदी के खिलाफ जांच भी बिठाई जिसमें सभी आरोपों में वो दोषी पाए गए थे। आखिरकार ललित मोदी को भारत छोड़कर ब्रिटेन जाना पड़ा था। लेकिन, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में ललित मोदी को क्लीन चिट दे दी है। जिसपर उन्होंने खुशी जताई है।
