Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्ट
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट कर लिया है।
Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब घटी जब इमरान खान अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जा रहे थे। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान रेंजर्स शीशे तोड़कर इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद रेंजर्स उन्हें घसीटते हुए कार में बैठाकर अपने साथ ले जाते हैं। इमरान खान की पा्र्टी पीटीआई (तहरीक-ए-इंसाफ) का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान को बुरी तरह चोट भी आई है।
Trending
इस्लामाबाद में लगी धारा 144: बता दें कि पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामने में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद अब इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस्लामाबाद पुलिस ने बयान जारी करके यह बताया है कि शहर में स्थिति सामान्य हैं, लेकिन इस घटना की गंभीरता को देखकर शहर में धारा 144 लगाने का फैसला किया गया है।
Another arrest video of Imran Khan. pic.twitter.com/uOg8FV2dGn
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) May 9, 2023
सड़कों पर आएं समर्थक: गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब PTI के नेता हम्माद अजहर ने इमरान खान के समर्थकों को सड़कों पर आने को कहा है। हम्माद ने कहा इमरान की गिरफ्तारी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। वह देश के ईमानदार नेता है और अब लोगों को उनके सपोर्ट में बाहर आना चाहिए।
this video is for those who think IMRAN KHAN WAS SCARED TO BE ARRESTED pic.twitter.com/tqFpo5zJN1
— Huda (@britneybichhh1) May 9, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
इमरान खान पाकिस्तान की शान रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 88 टेस्ट और 175 वनडे मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं इमरान की लीडरशिप में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियन भी बना है। इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का गौरव भी प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में इमरान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी से काफी दुखी है।