Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तब घटी जब इमरान खान अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जा रहे थे। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान रेंजर्स शीशे तोड़कर इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद रेंजर्स उन्हें घसीटते हुए कार में बैठाकर अपने साथ ले जाते हैं। इमरान खान की पा्र्टी पीटीआई (तहरीक-ए-इंसाफ) का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान को बुरी तरह चोट भी आई है।
इस्लामाबाद में लगी धारा 144: बता दें कि पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामने में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद अब इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस्लामाबाद पुलिस ने बयान जारी करके यह बताया है कि शहर में स्थिति सामान्य हैं, लेकिन इस घटना की गंभीरता को देखकर शहर में धारा 144 लगाने का फैसला किया गया है।
Another arrest video of Imran Khan. pic.twitter.com/uOg8FV2dGn
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) May 9, 2023