Cricket Image for सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का COVID के चलते हुआ निधन (Image Source: Google)
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने मंगलवार को कहा कि सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का 69 साल की उम्र में यहां कोरोना के कारण निधन हो गया। एससीए ने एक मीडिया बयान में कहा, 'सौराष्ट्र क्रिकेट संघ दिवंगत क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंह जडेजा के निधन पर दुखी है। उनका आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।'
जामनगर के रहने वाले अंबाप्रतासिंह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे।
वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी भी थे।