Advertisement

इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने अपने खिलाड़ियों को धमकाया, आईपीएल में नहीं खेलने की दी सलाह

3 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसे लेकर चिंता जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नेशनल टीम के मौजूदा

Advertisement
इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने अपने खिलाड़ियों को धमकाया, आईपीएल में नहीं खेलने
इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने अपने खिलाड़ियों को धमकाया, आईपीएल में नहीं खेलने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 03, 2016 • 05:54 PM

3 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसे लेकर चिंता जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नेशनल टीम के मौजूदा खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में हिस्सा लेने की अपनी योजनाओं पर एक बार विचार जरूर करें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 03, 2016 • 05:54 PM

कोहली के इस स्टाइल ने जीता है कई करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल

पिछले साल कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। क्लार्क ने कहा कि इल लीग की वजह से खिलाड़ियों पर वर्कलोड काफी बढ़ जाता है और उन्हें पूरी तरह आराम नहीं मिल पाता। 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान क्लार्क के कहा “पैसे आना एक सकारात्मक पहलू है लेकिन थकान और आराम की कमी एक नकारात्मक पहलू है। आपके लिए श्रेष्ठ क्या है, यह आपको देखना होगा।“

Trending

VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके

उन्होंने बताया कि “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को हर साल छह सप्ताह की छुट्टी देता है और इन छुट्टियों के दौरान आईपीएल भी होता है। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है, कि वे इसमें खेले या न खेले। अगर आप इन छुट्टियों को आईपीएल खेलने में इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी मर्जी है। क्लार्क भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह सहारा पुणे वारियर्स की टीम का हिस्सा रहे थे। इसके बाद यह टीम आईपीएल से बाहर हो गई थी। अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

गौरतलब है की आईपीएल 2016 के दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। पुणे सुपरजीएण्ट्स की तरफ से खेल स्टीव स्मिथ उंगली में चोट के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके अलावा शॉन मार्श, मिचेल मार्श और जॉन हैस्टिंग्स भी इस दौरान चोटिल हुए और उन्हें काफी मैचों से बाहर होना पड़ा था।

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

Advertisement

TAGS
Advertisement