9 लाख से ज्यादा बार देखा गया कुमार संगकारा का VIDEO, लोग कह रहे हैं महान इंसान
कुमार संगाकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट 404 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले। कुमार संगाकारा से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) मैदान के बाहर भी लोगों को मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं। इस बीच कुमार संगकार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो श्रीलंका की जनता को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुमार संगकारा जो बात कह रहे हैं उसे सभी को सुनना चाहिए। कुमार संगकारा का फोकस इस बात पर ज्यादा रहता है कि खुदकी कामयाबी के अलावा दूसरे इंसान का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।
कुमार संगकारा कहते हैं, 'खेल लाइफ की जर्नी में काफी महत्वपूर्ण हिस्सा प्ले करता है। ये जरूरी नहीं कि आप अपने क्लासरूम में बैठे हों। ये जरूरी नहीं कि आप मोबाइल फोन, टीवी या लैपटॉप चला रहे हों। आप सूरज की रोशनी के नीचे हैं। आप इंसान हैं। आप लोगों से बात करते हैं। आपको एक दूसरे से ही सीखने की जरूरत है।'
Trending
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 27, 2022
कुमार संगकारा आगे कहते हैं, 'आप जवान हो सकते हैं, आप बूढ़े हो सकते हैं, आप बुद्ध को मानने वाले हो सकते हैं आप क्रिशचन हो सकते हैं या मुस्लिम या फिर हिंदू। लेकिन, आप आइसोलेशन में नहीं रह सकते। हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम सबकी कुछ उम्मीदें हैं कुछ सपने हैं। आपकी एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी है कि अपनी खुदकी कामयाबी के अलावा आपके साथ और कोई भी कामयाब हो।'
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक के करीब आना चाहती थी लड़की, DK के मना करने के बावजूद कर दी टच
बता दें कि कुमार संगकारा ना केवल श्रीलंका के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। कुमार संगकार के नाम वनडे क्रिकेट में 25 शतक के साथ 14234 रन दर्ज हैं। वहीं 134 टेस्ट मैच में कुमार संगकारा ने 57.14 की औसत से 12400 रन बनाए हैं। कुमार संगकारा की गिनती महानतम कप्तान और विकेटकीपर में होती है।