Cricket Image for Former Sri Lankan Cricketer Kumar Sangakkara Best Speech Ever (Kumar Sangakkara)
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) मैदान के बाहर भी लोगों को मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं। इस बीच कुमार संगकार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो श्रीलंका की जनता को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुमार संगकारा जो बात कह रहे हैं उसे सभी को सुनना चाहिए। कुमार संगकारा का फोकस इस बात पर ज्यादा रहता है कि खुदकी कामयाबी के अलावा दूसरे इंसान का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।
कुमार संगकारा कहते हैं, 'खेल लाइफ की जर्नी में काफी महत्वपूर्ण हिस्सा प्ले करता है। ये जरूरी नहीं कि आप अपने क्लासरूम में बैठे हों। ये जरूरी नहीं कि आप मोबाइल फोन, टीवी या लैपटॉप चला रहे हों। आप सूरज की रोशनी के नीचे हैं। आप इंसान हैं। आप लोगों से बात करते हैं। आपको एक दूसरे से ही सीखने की जरूरत है।'

— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 27, 2022