पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे मुंबई रणजी टीम के कोच बने BREAKING ()
2 जून, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे को मुंबई रणजी टीम का कोच बनाया गया है। समीर दिघे को अगले एक साल के लिए कोच नियुक्त किया गया। समीर दिघे प्रवीण आमरा की जगह अब ये पद संभालेगें।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे
गौरतलब है कि एमसीए ने अजीत आगरकर को मुंबई क्रिकेट का चेयरमैन नियुक्त किया है। अब अगरकर के साथ मिलकर अगले एक सीजन तक दिघे मुंबई क्रिकेट की रणजी टीम के लिए काम करेगें।