Sourav Ganguly (IANS)
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेगा।
इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन, वी.वी.एस. लक्ष्मण, युवराज सिंह और हरभजन सिंह इस रात्रिभोज में शिरकत कर सकते हैं।
सूत्र ने कहा, "अजहर, लक्ष्मण, युवराज और हरभजन के इस रात्रिभोज में शामिल होने की उम्मीद है।"