Advertisement

महान दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ऐसा कहकर लगाई क्लास

  पोर्ट ऑफ स्पेन, 17 अगस्त| वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में शामिल गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली दो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 17, 2017 • 19:49 PM
एंडी रॉबर्ट्स, वेस्टइंडीज
एंडी रॉबर्ट्स, वेस्टइंडीज ()
Advertisement

 

पोर्ट ऑफ स्पेन, 17 अगस्त| वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में शामिल गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। 

एक समारोह में शामिल रॉबर्ट्स ने इस बात का खुलासा किया और इस समारोह में शामिल विवियन रिचर्ड्स, कर्टली एम्ब्रोस और रिची रिचर्डसन ने रॉबर्ट्स के कथन पर सहमति जताई। उनका भी मानना था कि वेस्टइंडीज की टीम में कुछ कमियां हैं।  वेसबाइट 'क्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट्स ने कहा, "सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की इस समय पर क्या मजबूती है, क्योंकि अभी हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यह सारी चीजें गेंदबाजों की फिटनेस पर निर्भर करती हैं।"

Trending


PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

रॉबर्ट्स ने कहा कि टीम के गेंदबाजों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनमें से कुछ पर आसानी से नियंत्रण हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि वे पूरी तरह से फिट हों और पांच दिनों तक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हों। अगर वे ऐसा कर पाए, तो उनके पास अवसर होगा। हालांकि, अगर आप देखें, तो यह थोड़ा मुश्किल है। टीम के चार में से एक गेंदबाज के साथ कोई न कोई परेशानी है और पूरी टीम उस रूप में सशक्त नहीं है, जिस रूप में उसे होना चाहिए।" 

PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS