Advertisement

भारत के चार महान खिलाड़ियों ने चुनी अपनी वर्ल्ड कप टीम

आज 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का एलान होना है। लेकिन भारत के चार महान खिलाड़ी, कपिल देव,सुनील गावस्कर,सौरव

Advertisement
Team India
Team India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:47 AM

6 जनवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । आज चयनकर्तओं द्वारा 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का एलान होना है। लेकिन भारत के चार महान खिलाड़ी, कपिल देव,सुनील गावस्कर,सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम चुनी है। ये हैं वह खिलाड़ी जिन्हें इन चारों एक्सपर्ट ने चुना है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:47 AM

 राहुल द्रविड़ 

Trending

राहुल द्रविड़ ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। आर अश्विन , रविंद्र जडेजा के अलावा उन्होंने अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है।  द्रविड़ ने अपनी टीम में कोई रिजर्व विकेटकीपर शामिल नहीं किया है और इसकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी को अपनी वर्ल्ड कप टीम में रखा है। 

 टीम: महेंद्र सिंह धोनी [सी], शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव।


सुनील गावस्कर 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को अपनी वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर के चौंकाया है। गावस्कर ने भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाद ईशांत शर्मा को बाहर रख मोहित को अपनी टीम में जगह दी है। हाल ही में मोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में हैट्रिक ली है। गावस्कर ने भी द्रविड़ की तरह ही 3 स्पिनरों को रखा है और रिजर्व विकेटकीपर की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया है। 

टीम: महेंद्र सिंह धोनी [सी], शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव।


कपिल देव

भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने चौंकाते हुए आर अश्विन को अपनी वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा है। कपिल ने अश्विन की जगह कर्ण शर्मा को अपनी टीम में रखा है। वह राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर से थोड़े अलग हैं। उन्होंने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रॉबिन उथप्पा को अपनी वर्ल्ड कप की टीम में रखा है, उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को जगह नहीं दी है। 

टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव।


सौरव गांगुली

2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने अपनी टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। गांगुली करा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों पर भारत को इन तेज गेंदबाजों से काफी मदद मिलेगी। सौरव ने मोहित शर्मा की जगह धवल कुलकर्णी को अपनी टीम मे जगह दी है।  

टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी, इशांत शर्मा, उमेश यादव।


 

Advertisement

TAGS
Advertisement