Advertisement

फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से IPL 2020 का शेड्यूल जल्दी से जल्दी जारी करने को कहा

आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी

Advertisement
IPL 2020 schedule
IPL 2020 schedule (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2020 • 08:53 PM

आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया है।
सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी से जल्दी शेड्यूल जारी करने की अपील की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2020 • 08:53 PM

यूएई में मौजूद एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "भगवान जाने, बोर्ड कब हमसे शेड्यूल शेयर करेगा। हमने बीसीसीआई से दोनों तरीकों-मौखिक और मैसेज के माध्यम से अपील की है कि वह जल्दी इसकी घोषणा करे ताकि हम उसके हिसाब से प्लान कर सकें।"

Trending

उन्होंने कहा, "कोई कहता है सोमवार, कोई कहता है मंगलवार को हमें शेड्यूल मिल जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते।"

बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों से बात की और शेड्यूल तथा यातायात को लेकर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं।

शेड्यूल में देरी का एक कारण अबुधाबी में कोविड-19 के बढ़ते मामले हो सकते हैं क्योंकि अबुधाबी में भी लीग के मैच खेले जाने हैं। इसके अलावा दुबई और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 13 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं।

इसने भी फ्रेंचाइजियों को परेशान कर दिया है।

सूत्र ने कहा, "उन्हें हमें कम से कम सदस्यों के बारे में भी बताना चाहिए। कौन कौन संक्रमित हुआ है, यह हमारी सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है।"

आईपीएल-13 का आयोजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। कोविड-19 के कारण ही इस लीग को इस समय यूएई में आयोजित कराया जा रहा है।

Advertisement

TAGS BCCI IPL 2020
Advertisement