वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन एक साथ हताश और संतुष्टि देने वाला रहा : स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप
क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का अब तक का प्रदर्शन एकसाथ हताश और संतुष्टि देने वाला रहा है। फ्लेमिंग ने कहा वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन बताता है कि न्यूजीलैंड के खेल में निरंतरता है और यह गर्व करने वाली बात है। हालांकि फ्लेमिंग ने 1999 और 2007 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद खिताब न जीत पाने को निराश करने वाला बताया।
जरूर पढ़ें : सिडनी टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं एगर
Trending
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लेमिंग ने लिखा कि अगर आपको कभी आश्चर्य हुआ हो कि क्या किसी एक ही चीज के लिए एकसाथ हताश और संतुष्ट हुआ जा सकता है तो मेरे मामले में इसका उत्तर हां है। फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड की मौजूद टीम के आगामी वर्ल्ड में खिताब जीतने की संभावना पर कहा, "न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम अब तक की सबसे अधिक कुशल टीम है। एडम मिलने जैसा तेज गेंदबाज, जो 100 मील प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकता है, वर्ल्ड कप जीतने में टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बगैर आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा है, लेकिन अब तक एक बार भी खिताब हासिल नहीं कर सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप