भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की एकतरफा जीत के साथ मैदान पर एक मजेदार और डरावना वाकया भी देखने को मिला। जब जडेजा लेग-बिफोर आउट के लिए अपील करते समय अचानक संतुलन खो बैठे और पीछे की ओर गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और उन्होंने मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के लिए हंसी का पिटारा बन गया।
क्रिकेट अक्सर फैंस को चौंकाने वाला खेल होता है, और कभी-कभी मैदान पर ऐसे पल आते हैं जो मजेदार भी होते हैं। ऐसा ही एक वाकया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन (शनिवार, 4 अक्टूबर) को हुआ।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में टैगेनारिन चंद्ररपॉल को 8 रन पर आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का जबरदस्त कैच भी शामिल था। इसके बाद जडेजा ने वेस्टइंडीज के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को टांग पर गेंद डालकर लेग-बिफोर अपील की। अपील के दौरान वे पीछे की ओर दौड़ते हुए संतुलन खो बैठे और सीधे पीठ के बल गिर पड़े। गनीमत रही कि इस दौरान जडेजा को कोई चोट नहीं लगी।