गौतम गंभीर ने फिर से ऐसा कर साबित क्या क्यों वो हैं महान
नई दिल्ली, 10 सितम्बर (Cricketnmore) । भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रविवार को राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित हुए 'राइड फॉर राइट' साइक्लोथॉन का समर्थन किया।
नई दिल्ली, 10 सितम्बर (Cricketnmore)। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रविवार को राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित हुए 'राइड फॉर राइट' साइक्लोथॉन का समर्थन किया। गंभीर ने इस समारोह का आगाज भी किया। वह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ इस समारोह में जाने-माने कलाकार आदिल हुसैन भी शामिल हुए।
राजधानी दिल्ली में इस साइक्लोथॉन का आयोजन गैर-सरकारी संगठन 'चाइल्ड लेबर और आप (क्राई)' द्वारा किया गया। क्राई का लक्ष्य बच्चों को बाल-मजदूरी और अज्ञानता से आजाद कराकर उन्हें शिक्षित करना है। मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास, जरूर देखें
Trending
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन ने इस साइक्लोथॉन को गंभीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने कुल 15 किलोमीटर का रास्ता तय किया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जीक्यू ने भी इसे अपना समर्थन दिया। मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत और बिंदास, जरूर देखें
इस मौके पर गंभीर ने अपने एक बयान में कहा, "मेरा मानना है कि सभी के लिए शिक्षा एक सपना नहीं, बल्कि सच्चाई होनी चाहिए। यह समारोह इसकी महत्ता को दर्शाता है। मैं क्राई द्वारा आयोजित इस समारोह का समर्थन कर काफी खुश हूं। ऐसे समारोह के आयोजनों से एकसाथ होकर हम बदलाव ला सकते हैं।"
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गंभीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया। इसके साथ ही, गंभीर ने अपने फाउंडेशन के जरिए इस साल अप्रैल में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने का ऐलान किया।
Thank you #Delhi for your amazing support to the #CRY #Cyclothon & the cause of children's #education. You motivate us to keep going. pic.twitter.com/izSEzb4bzY
— Child Rights and You (@CRYINDIA) September 10, 2017