Sourav Ganguly (IANS)
कोलकाता, 28 सितम्बर | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। गांगुली ने यहां सीएबी की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह कार्यभार संभाला। गांगुली दूसरी बार सीएबी के अध्यक्ष बने हैं। 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने पहली बार सीएबी अध्यक्ष पद को संभाला था।
गांगुली 2014 में सीएबी की वर्किं ग कमेटी का हिस्सा था और संयुक्त सचिव के पद पर थे। वह अब 2020 तक सीएबी के अध्यक्ष रहेंगे और इसके बाद बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक कूलिंग ऑफ पीरियड पर चले जाएंगे।
गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं खुश हूं, हालांकि यह 10 महीनों के लिए ही है लेकिन यह लंबा समय है। मैं नहीं जानता कि अगला कदम क्या होगा। देखते हैं क्या होता है।"