पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतग गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है।
गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'कब तक छुपेंगे पीछे दीवार के, कभी तो निकलेंगे मफ़लर संवार के। अपने समय के मशहूर धरना एक्सपर्ट अरविंद केजरीवाल अब धरनों से ही डरने लगे हैं।' गंभीर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है छुट्टियां खत्म हो गई इनकी चलो वापस देश तो आ गए।'
lagta hai chuttiyan khatam hogayi inki. chlo wapas desh to aagaye.
— Bhakt babu (@Bhakt_ladka) December 9, 2020
हरीश राजपूत ने लिखा, 'गौतम जी आओ कभी जलेबी खाने, जलेबी आपका इंतजार कर रही है।' नीरज कुमार ने लिखा, 'आपको भी जलेबी पोहे से फुरसत मिल गयी,पार्ट टाइम धरने की जगह फुल टाइम दिल्ली की सेवा कीजिए पोहा जलेबी और स्टेडियम से फ्री होकर। जनता मफलर वाले से भी त्रस्त है और आपसे भी। कांग्रेस तो वैसे ही अपनी दुकान बंद किये बैठी है।'
गौतम जी आओ कभी जलेबी खाने
— Harish Rajpoot (@hkrajpoot_hindu) December 9, 2020
जलेबी आपका इंतज़ार कर रही है #जलेबी_बाई
आपको भी जलेबी पोहे से फुरसत मिल गयी,पार्ट टाइम धरना की जगह फुल टाइम दिल्ली की सेवा कीजिये पोहा जकेबी और स्टेडियम से फ्री होकर।जनता मफलर वाले से भी त्रस्त है और आपसे भी। कांग्रेस तो वैसे ही अपनी दुकान बंद किये बैठी है।
— neeraj kumar (@ErNirajkumar84) December 9, 2020