भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के इतिहास का 45वां शतक जड़ा। विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में शतकों के रिकॉर्ड के बेहद करीब आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 49 ODI शतक हैं ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द तोड़ देंगे। बहरहाल, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच होने वाली तुलना को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी बात बोल दी है।
सचिन तेंदुलकर का दौर बिल्कुल अलग था: स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्र के दौरान गौतम गंभीर ने साफ और सीधे शब्दों में कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना हो ही नहीं सकती है। गौतम गंभीर ने कहा,'सचिन तेंदुलकर कभी 5 फील्डर के साथ नहीं खेले (मतलब उनके टाइम में पावरप्ले नहीं होता था) सचिन ने जिस दौर में खेला वो विराट के दौर से बिल्कुल ही अलग था।'
सचिन ने खेला है ब्रेट ली से लेकर शॉन पॉलक को: गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'हालांकि, विराट कोहली मॉर्डन डे ग्रेट हैं इस बात में कोई शक नहीं है।' बता दें कि सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे तब क्रिकेट जगत में महान गेंदबाजों का दौर था। ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार युनूस, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एंटिनी, शॉन पॉलक ऐसे कुछ गेंदबाज थे जिनके टाइम सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेला था।

