Yusuf Pathan Mitchell Johnson fight: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक मैच के दौरान यूसुफ पठान और मिचेल जॉनसन के बीच हाथापाई हो गई थी। इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच क्वालीफायर गेम के दौरान हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यूसुफ पठान और इरफान पठान को सलाम करते हुए बड़ी बात कही।
गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया, 'जो पिछला मैच हुआ था उसमें मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हुई थी उसपर आपका रिएक्शन क्या था?' इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'पहली चीज मैं बहुत साफ करना चाहूंगा मैं हर हालात में अपने खिलाड़ियों को बैक करुंगा। लेकिन, आप किसी भी स्टेज पर हों कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों आप किसी को फिजिकल पुश नहीं कर सकते।'
Gautam Gambhir opens up on Verbal Spat between Yusuf Pathan & Mitchell Johnson.#LLC #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #Jaipur #Cricket #T20Cricket #gautamgambhir #irfanpathan #yusufpathan #MitchellJohnson | @GautamGambhir @IrfanPathan @iamyusufpathan pic.twitter.com/knofDRPbK0
— SportsTiger (@sportstigerapp) October 5, 2022
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मिचेल जॉनशन मेरी टीम में हैं मैं उनको बैक करुंगा लेकिन, मैं वो चीज बैक नहीं करूंगा जो इस खेल के नियम के विरुद्ध हो। मैंने पूरी जिंदगी क्रिकेट बहुत हार्ड तरीके से खेली है लेकिन, क्रिकेट के दायरे में रहकर खेली है। सलाम है यूसुफ पठान को सलाम है इरफान पठान को कि जिस तरह से उन्होंने चीजों को हैंडल किया।
Yusuf Pathan and mitchell johnson shake their hands nice gesture by both of them.legends after at all.#MitchellJohnson #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/aMm8qyPaGn
— Ankit joshi (@CrickInformer) October 5, 2022