टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर इंडिया लौटे गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से करने वाली है लेकिन उससे पहले ही उनके खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर टीम का साथ बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से करने वाली है लेकिन उससे पहले ही उनके खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम का साथ बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, गंभीर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड से स्वदेश लौट रहे हैं।
गंभीर पिछले सप्ताह इंग्लैंड में अपनी आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम के साथ इंग्लैंड गए थे। ये सीरीज 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगी। शुक्रवार को जब भारत को सीरीज के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना था, तो सूत्रों से पता चला कि गंभीर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट रहे हैं।
सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुुए कहा, "टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पारिवारिक इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड से भारत लौट रहे हैं।" वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि गंभीर की मां को हार्ट अटैक आया है और वो फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर आते ही फैंस और गंभीर के चाहने वाले उनकी मां के जल्दी से स्वस्थ होने की कामना करने लगे।
Gautam Gambhir to return to India from the UK to be with his mother!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2025
Hoping for her speedy recovery pic.twitter.com/fNNsNeAUFH
अगर भारत के इस दौरे की बात करें तो ये सीरीज जून से अगस्त तक आयोजित की जाएगी, जिसके मैच लीड्स में हेडिंग्ले, बर्मिंघम में एजबेस्टन, लंदन में लॉर्ड्स और द ओवल और मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।