आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला शुक्रवार, 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और डेविड वॉर्नर (David Warner) का महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
ODI में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के सिक्सर किंग
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI फॉर्मेट में 154 छक्के ठोक चुके हैं। ऐसे में अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सिक्सर किंग बनने का मौका है। दरअसल, मौजूदा समय में ODI में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का महारिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं जिन्होंने 374 मैचों की 364 पारियों में 159 छक्के जड़कर ये कारनामा किया था।