Yuvraj Singh (Google Search)
नई दिल्ली, 27 मार्च | पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनती है तो अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर विकल्प होंगे। टॉइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, युवराज सिंह ने कहा, "अगर मेरे ऊपर बायोपिक बनती है तो शायद मैं ही उसमें काम करुंगा।" हालांकि उन्होंने ये बात मजाक में कही।
उन्होंने कहा, "ये डायरेक्टर का काम होता है कि उसे किसको लेना है। लेकिन अगर कोई बॉलीवुड मूवी बनती है तो फिर सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर विकल्प हैं। मैं उन्हें अपनी बायोपिक में देखना पसंद करूंगा।"
