इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसे हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने यह मैच जीतकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिये हैं।
हार्दिक का पचास केएल के पचास पर भारी
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद हार्दिक ने एक स्लो पिच पर अपनी टीम के लिए एंकर रोल निभाकर 50 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के लिए एंकर रोल निभाया और 61 गेंदों पर 8 चौके मारकर 68 रनों की पारी खेली। लेकिन यहां हार्दिक का पचास केएल राहुल के पचास पर भारी रहा और गुजरात ने यह में 7 रनों से जीत लिया।