Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Dream 11 Team
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।
इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। गिल ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। गिल ने सीजन में 132.32 की स्ट्राइक रेट से कुल 450 रन जड़े थे। हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था जिसमें गिल का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या या रविंद्र जडेजा पर दांव खेला जा सकता है।
