Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Dream 11 Team
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होता है या पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस से।
इस मुकाबले में आप शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। आईपीएल 2023 में गिल ने अब तक 15 मुकाबलों में 4 अर्धशतक और 2 शतक ठोककर कुल 722 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.17 और औसत 55.54 का रहा है। यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद करता है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप कैमरून ग्रीन या सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं।