GT vs RR: साई सुदर्शन चमके, शाहरुख-तेवतिया का तड़का, गुजरात ने जड़ा 217 रन (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली।
गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभमन गिल तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने पावरप्ले में टीम का स्कोर 56 रन तक पहुंचा दिया।
साई सुदर्शन ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक 53 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।