GT vs SRH: गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में उमरान मलिक गुजरात के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उमरान मलिक ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 5 विकेट झटके और हार्दिक पांड्या के टीम की कमर तोड़कर रख दी। वहीं मैच के दौरान इनफॉर्म बल्लेबाज डेविड मिलर भी उनके सामने बेबस नजर आए थे।
16वें ओवर की छठी गेंद पर किलर-मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर ने उमरान मलिक की गेंद पर करारा शॉट लगाने की सोची लेकिन, ऐसा करने में वो पूरी तरह से नाकामयाब हुए और उनका मिडिल स्ंटप उड़ गया। उमरान मलिक की रफ्तार भरी गेंद ने डेविड मिलर का मिडिल स्ंटप उखाड़ दिया।
वहीं मिलर को आउट करने के बाद उमरान मलिका का रिएक्शन भी देखने लायक था। उमरान मलिक को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली की यादें ताजा हो जाती हैं। उमरान मलिक ब्रेट ली के अंदाज में ही विकेट का जश्न मनाते हैं।
Umran Malik is on fire #umranmalik pic.twitter.com/hlb9f0v6H6
— Mohammad Ahmad (@Mr_Ahmad_786) April 27, 2022