कोलकाता, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण को तहत शुक्रवार को शानदार फार्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का सामना खराब दौर से गुजर रहे गुजरात लायंस से होगा। कोलकाता से उसके घर में भिड़ने वाली गुजरात लायंस टीम की कोशिश कोलकाता के खिलाफ इसी सत्र के पहले मैच में अपने घर में मिली हार का हिसाब बराबर करने की होगी।आईपीएल के शुरुआती चरण में सात अप्रैल को यह दोनों टीमें भिड़ी थीं, जहां कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से मात दी थी।
कोलकाता मौजूदा सत्र में अब तक चार मैच जीत चुकी है, जबकि गुजरात को सिर्फ एक जीत मिली है।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में गुजरात का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। उसके पास ब्रेंडन मैक्कलम, कप्तान सुरेश रैना, ड्वायन स्मिथ, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक जैसे टी-20 के विशेषज्ञों से भरा बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन फिर भी वह जीत से महरूम ही रही है।