Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: गुजरात ने मध्यप्रदेश को बैकफुट पर धकेला

नागथाने, 15 नवंबर | गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश को पहली पारी में 162 के स्कोर पर पांच विकेट चटकाते हुए बैकफुट पर धकेल दिया। रिलांयस स्टेडियम में खेले जा रहे

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: गुजरात ने मध्यप्रदेश को बैकफुट पर धकेला
रणजी ट्रॉफी 2016: गुजरात ने मध्यप्रदेश को बैकफुट पर धकेला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2016 • 12:40 AM

नागथाने, 15 नवंबर | गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश को पहली पारी में 162 के स्कोर पर पांच विकेट चटकाते हुए बैकफुट पर धकेल दिया। रिलांयस स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला (नाबाद 16) और शुभम शर्मा (नाबाद 4) क्रिज पर डटे हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2016 • 12:40 AM

हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी कर चार विकेट पर 224 रन बना चुकी गुजरात की टीम दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी के स्तर को कायम नहीं रख पाई। उसने सोमवार को 78 रनों के भीतर ही अपने शेष छह विकेट गंवा दिए।

रविवार को नाबाद लौटे मनप्रीत जुनेजा (79) ही दूसरे दिन अकेले गुजरात के लिए संघर्ष करते रहे। बाकी बल्लेबाज शीर्ष क्रम द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और पूरी टीम 302 रनों पर पवेलियन लौट गई।

मध्य प्रदेश की तरफ से चंद्रकांत साकुरे ने सार्वधिक चार विकेट लिए। गौरव यादव को तीन और अंकित शर्मा को दो विकेट मिले। शुभम शर्मा एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

हालांकि मध्य प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने सात के कुल योग पर आदित्य श्रीवास्तव (6) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। रमीज खान (13) और रजत पाटिदार (71) ने हालांकि इसके बाद टीम को संभाल लिया। BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा

रमीज 54 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। पाटीदार ने नमन ओझा (28) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 128 तक पहुंचाया। नमन इसी स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकर बने

जसप्रीत बुमराह ने पाटीदार को 156 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों में 12 चौके लगाए। एक रन बाद ही हरमनप्रीत सिंह (1) भी पवेलियन लौट गए।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement