Gulf Giants vs MI Emirates, ILT20 Dream 11 Team
ILT20 का 33वां मुकाबला यानी दूसरा क्वालीफ़ायर Gulf Giants और MI Emirates (GUL vs EMI) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले क्वालीफ़ायर में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) को हराया था, वहीं एलिमिनेटर में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने दुबई कैपिटल्स ( Dubai Capitals) को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में Desert Vipers के खिलाफ होगा।
इस मुकाबले में आप निकोलस पूरन पर दांव खेल सकते हो। निकोलस पूरन ने पिछले मुकाबले में 36 गेंदों पर 66 रन ठोके थे। उनके अलावा कीरोन पोलार्ड भी इस पॉजिशन के लिए अच्छी पिक होंगे। पोलार्ड के नाम टूर्नामेंट में अब तक 8 इनिंग में 198.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 337 रन दर्ज है, वहीं निकोलस पूरन ने 9 इनिंग में 326 रन बनाए हैं। उपकप्तान के तौर पर जेम्स विंस (342), डेविड वीजे (88 रन और 16 विकेट), आंद्रे फ्लेचर (299 रन), और मुम्मद वसीम (336 रन) बेस्ट पिक हो सकते हैं।