BCCI Office (IANS)
नई दिल्ली, 27 जुलाई | दिल्ली पुलिस ने जहां घेरलू क्रिकेट में पैसे देकर खेलने का एक और मामला उजागर किया है वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इससे परेशान है। यहां तक की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बार-बार यह कहकर चीजों को दबाने की कोशिश की है कि सब कुछ नियंत्रण में हैं और भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) सभी खिलाड़ियों पर नजर रखे हुई है, खासकर पिछले सीजन में आई नौ नई टीमों के साथ जुड़ने वाले खिलाड़ियों पर।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जब नई टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी तब सीओए को इस बात से अवगत करा दिया गया था।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "इस बात के बारे में हमने कई बार चेतावानी दी थी। बीसीसीआई इससे सिर्फ बयान देकर नहीं बच सकती क्योंकि सभी खिलाड़ी बीसीसीआई से पंजीकृत हैं।"