Shubman Gill (© IANS)
कोलकाता, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेली गई अपनी 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी को लेकर खुशी जाहिर की है और इसे इस आईपीएल में अपनी सबसे अच्छी पारी करार दिया है। गिल की शानदार पारी के दम पर कोलकाता ने मुम्बई को 233 रनों का लक्ष्य दिया। यह इस सीजन में टीम का सर्वोच्च योग है।
शुभमन ने आंद्रे रसेल (40 गेंद, 80 नाबाद रन) के साथ मिलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदो को जिंदा रखा।
शुभमन ने कहा, "हालात को देखते हुए यह मेरी इस आईपीएल में सबसे अच्छी पारियो में से एक है।"