Champions Trophy के लिए Harbhajan Singh ने चुनी टीम इंडिया! ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को किया बाहर
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhanjan Singh) ने अपनी पसंदीदा टीम इंडिया का चुनाव किया है।

19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhanjan Singh) ने अपनी पसंदीदा टीम इंडिया का चुनाव किया है। उन्होंने इस टीम में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह नहीं दी है।
ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को किया बाहर
Trending
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चुनाव करते नज़र आए। यहां उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक विकेटकीपर को लेकर जाना चाहिए। जो कि उनके हिसाब से संजू सैमसन होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि यहां उन्होंने ना ही विकेटकीपर और ना ही बैटर के तौर पर केएल राहुल को टीम में चुना। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां केएल राहुल का नाम अपने मिस आउट प्लेयर की लिस्ट में भी नहीं डाला। ये भी जान लीजिए कि इसके अलावा हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविंद्र जडेजा को चुनने के पक्ष में भी नहीं है।
नीतीश कुमार रेड्डी, युजवेंद्र चहल और तिलक वर्मा को किया टीम में शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह कुछ यंग फेसिस को भी टीम इंडिया में चाहते हैं, जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा, बाएं हाथ के ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में टेस्ट डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी हैं। इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल को भी टीम में बतौर स्पिनर शामिल किया है जो कि लंबे समय से टीम से दूर हैं।
चैंपयिंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है हरभजन सिंह की टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल।
हरभजन सिंह के मिस आउट खिलाड़ी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रियान पराग, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर।