Champions Trophy के लिए Harbhajan Singh ने चुनी टीम इंडिया, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को (Image Source: Google)
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhanjan Singh) ने अपनी पसंदीदा टीम इंडिया का चुनाव किया है। उन्होंने इस टीम में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह नहीं दी है।
ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को किया बाहर
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चुनाव करते नज़र आए। यहां उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक विकेटकीपर को लेकर जाना चाहिए। जो कि उनके हिसाब से संजू सैमसन होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया था।