पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं और जब वो रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में कमेंट्री कर रहे थे तो उनका बड़बोलापन देखने को मिला। भज्जी ने कमेंट्री के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसने विवाद खड़ा कर दिया है।
मैच के दौरान स्टेडियम में अनुष्का और अथिया को बातचीत करते देख हरभजन ने उनकी क्रिकेट को लेकर समझ पर सवाल उठा दिए। ये घटना भारत की पारी के 18वें ओवर में हुई जब हिंदी कमेंटेटर जतिन सप्रू को हरभजन से ये कहते हुए सुना गया कि अनुष्का और अथिया शायद उम्मीद कर रही होंगी कि उनके पति एक साथ क्रीज पर टिके रहें। तभी हरभजन ने कमेंट्री करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि वो क्रिकेट या फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि वो क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते हैं।"
भज्जी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है और फैंस हरभजन को काफी ट्रोल कर रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर फटकार पड़ने के बाद भज्जी इस पर अपना कोई बयान देंगे या नहीं।
@harbhajan_singh What do you mean that the ladies understand cricket or not?? Please apologise immediately. @AnushkaSharma@theathiyashetty@klrahul@imVkohli#INDvsAUSfinal #INDvAUS #ICCWorldCupFinal pic.twitter.com/8gKlG8WvJP
— Arunodaya Singh (@ArunodayaSingh3) November 19, 2023