Hardik Pandya Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर को भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या टी20 एशिया कप के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है।
गौरतलब है कि हार्दिक अगर टी20 एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए 3 विकेट चटकाते हैं तो वो भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए टी20 एशिया कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।